National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश



माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत:-

आपका जन्म 27.01.1972 को इन्दौर में श्री जे.के.एस.राजपूत (सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार सर्तकता, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय) तथा श्रीमती अरूणा राजपूत के परिवार में हुआ।

आपने वर्ष 1989 में कालीबाड़ी हायर सेकेण्डरी स्कूल रायपुर से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की। आपने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत साईंस कॉलेज, रायपुर से वर्ष 1992 मे बी.एस.सी. तथा कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय, रायपुर से वर्ष 1995 में एल.एल.बी. पूर्ण किया।

आप अधिवक्ता के रूप में 16.02.1996 को नामांकित होकर अपने वरिष्ठ स्वर्गीय ठाकुर विजय सिंह, अधिवक्ता के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर में वर्ष 2000 तक वकालत किया। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के गठन पश्चात् आप वर्ष 2001 में तात्कालिक अधिवक्ता तथा वर्तमान न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी, उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के कार्यालय से सम्बद्ध होकर बिलासपुर में वकालत करना प्रारम्भ किया। उसके पश्चात् आपने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय तथा अन्य न्यायायिक अधिकरणों यथा राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग तथा केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण आदि में विधि की विभिन्न शाखाओं यथा संवैधानिक विधि, सिविल विधि, आपराधिक विधि, बैंकिंग, बीमा, श्रम कानून तथा सेवा विधि से संबंधित कानून आदि के क्षेत्र में निरन्तर वकालत किया।

माननीय न्यायमूर्ति दिसम्बर 2005 में शासकीय उप-अधिवक्ता नियुक्त हुए। आपने केन्द्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। माननीय न्यायमूर्ति महोदय ने मध्यप्रदेश राज्य, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारती एयरटेल लिमिटेड, भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड, वोडाफोन एस्सार स्पेसटेल लिमिटेड, रिलायन्स इन्फ्राटेल लिमिटेड, रिलायन्स टेलीकॉम लिमिटेड, बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड, श्रीराम जनरल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड, रिलायंस जनरल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी इआरजीओ जनरल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड, चोलामण्डलम् एमएस जनरल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड तथा फयूचर जनरली जनरल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड आदि की ओर से वकालत किया।

माननीय न्यायमूर्ति 16 मई 2022 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में उन्नत हुए।