National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश


माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल :-

माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय अग्रवाल का जन्म 21 अगस्त 1964 को बिलासपुर में हुआ । माननीय न्यायमूर्ति के पिता स्वर्गीय श्री श्याम बिहारी अग्रवाल प्राणीशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक तथा माता गृहणी थी । माननीय न्यायमूर्ति के दादाजी एक महान प्रख्यात व प्रतिष्ठित दीवानी अधिवक्ता थे । माननीय न्यायमूर्ति के चाचा जी श्री रविश चन्द्र अग्रवालए वरिष्ठ अधिवक्ता छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता थे तथा वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य के महाधिवक्ता है ।

आपने शालेय शिक्षा एवं गणित में स्नातक की शिक्षा बिलासपुर में प्राप्त की तत्पश्चात् आपने कौशलेन्द्रराव विधि महाविद्यालय बिलासपुर से एल एल०बी० की उपाधि प्राप्त की । आप 1986 से 1989 तक उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में नियुक्त रहे उसके बाद 07 सितम्बर 1989 को आप अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए तथा श्री रविश चन्द्र अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में आपने अपने व्यवसायिक जीवन की शुरूआत की । आपने 1989 से जनवरी 1997 तक जिला न्यायालय बिलासपुर में 1997 से 2000 तक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में तथा 2000 से न्यायाधीश के पद पर उन्नत होने तक छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में विधि व्यवसाय किया । आपने दीवानी दाण्डिक व संवैधानिक मामलों की पैरवी की । दीवानी मामलों में आपकी विशिष्टता रही । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हुए आप शासकीय अधिवक्ता के रूप में नियुक्त हुए एवं 2007 तक उस पद पर बने रहे । आप 29 सितम्बर 2016 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उन्नत हुए ।

आप दिनांक 29 सितम्बर, 2016 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए। 08 जनवरी 2018 को आपने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया।