National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश


माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल :-

माननीय न्यायमूर्ति का जन्म श्री वीरेन्द्र एवं श्रीमति चमेली अग्रवाल के परिवार में 15 जुलाई 1965 को रतनपुर (बिलासपुर) में हुआ। आपकी स्कूली शिक्षा रतनपुर में हुई। आपने गुरू घासीदास विश्वविद्यालयद्व बिलासपुर से विज्ञान एवं विधि में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से विधि में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।

आप 03 जनवरी 1989 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए। आपने जिला एवं सत्र् न्यायालय बिलासपुर, उच्च न्यायालय म.प्र. जबलपुर और छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर में विधि व्यावसाय किया तथा विधि की विभिन्न शाखाओं, विशेष रूप से सिविल एवं संविधान संबंधी विषयों में पैरवी की। आप छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर, छ.ग. लोक सेवा आयेग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलाधिपति, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी. आई), अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. इंडियन आयल कारपोरेशन लि. स्टील अथारिटी आफ इंडिया लि. स्टेट बैंक आफ इंडिया, देना बैंक, नगर निगम बिलासपुर एवं रायपुर तथा छ.ग. शासन के कई निगमों, मंडलों एवं प्राधिकरणों एवं छ.ग. तथा भारत के ख्याति प्राप्त निगम समूहों के अभिभाषक रहे।

आप हिदायतुल्लाह विधि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) के कार्य परिषद के पदेन सदस्य, इंडियन ला रिर्पोट कमेटी (छ.ग.) के सदस्य और छ.ग. ला जजमेंट्स (छ.ग.) के संपादक मंडल के सदस्य रहे। आपने छ.ग. सी. पी. सी., आल्टरनेटिव डिस्प्यूट्स रिसाल्यूषन एंड मीडिएशन नियम 2006 के अधीन मध्यस्थ का कार्य किया। आपने छ.ग. शासन के उप महाविधवक्ता के रूप् में 1 मार्च 2002 से 21 फरवरी 2004 तक तथा 25 जून 2012 से आपके उन्नयन तक महाधिवक्ता छ.ग. शासन के रूप् में अपनी सेवाएं दी। आप 16 सितंबर 2013 को छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में उन्नत हुए । 08 मार्च 2016 को आपने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया।