National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश




माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल :-



आपका जन्म 1 सितंबर 1964 को राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में हुआ । आपके पिता स्वर्गीय श्री सत्यनारायण अग्रवाल एक व्यवसायी थे एवं कृषि कार्य करते थे तथा माताजी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी अग्रवाल एक गृहिणी थीं।

आपने वाणिज्य में स्नातक पूर्ण कर शासकीय दिग्विजय कॉलेज, राजनॉंदगॉंव से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर किया । आपने वर्ष 1985 में विधि महाविद्यालय, राजनांदगांव से विधि की उपाधि प्राप्त की।

आप जनवरी, 1986 में मध्य प्रदेश राज्य बार काउंसिल में एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए और जिला एवं सत्र न्यायालय, राजनांदगांव में विधि व्यवसाय प्रारंभ किया। आप ने वर्ष 1990 में दुर्ग में न्यायिक सेवा में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के रूप में पदभार ग्रहण किया उसके उपरांत आप बेमेतरा, रायपुर और कटघोरा में भी उसी पद पर कार्यरत रहे । आपने भोपाल में उप कल्याण आयुक्त, भोपाल गैस पीड़ित दावा न्यायाधिकरण के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की । आप रायपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर पदोन्नत हुए। आपने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में छत्तीसगढ़ के लिए सी.बी.आई. के मामलों का भी निपटान किया । आप अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सूरजपुर, दुर्ग और कांकेर में भी पदस्थ रहे । आप दुर्ग में स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश के रूप में भी कार्यरत रहे । आपने छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की । आप छत्तीसगढ़ शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर पदस्थ रहे । आपने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कोरबा, दुर्ग और बिलासपुर में अपनी सेवाएं प्रदान की। आप जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम के अध्यक्ष, राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी और कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में रायपुर में कार्यरत रहे । इसके उपरांत आप दिनांक 07.02.2020 को राज्यपाल के सचिवालय, रायपुर में माननीय राज्यपाल के विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए ।

कोरबा में कार्यरत रहते हुए, वर्ष 2014 में आपको भारत के तत्कालीन माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय, नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय पूर्वी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ जिला विधिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । दुर्ग में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर रहते हुए आपके नेतृत्व में दुर्ग जिले में माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की कार्ययोजना के अनुरूप 5 वर्ष एवं 10 वर्ष पुराने लंबित प्रकरणों का सर्वाधिक उल्लेखनीय निराकरण हुआ। आपने प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, रायपुर के रूप में कार्य करते हुए, उल्लेखनीय संख्या में मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर के रूप में सेवारत रहते हुए, 02 अगस्त, 2022 को आपका उन्नयन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में हुआ ।