National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश


माननीय श्री मति न्यायमूर्ति रजनी दुबे माननीय श्री मति न्यायमूर्ति रजनी दुबे :-

आप का जन्म 30 जून, 1964 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हआ। आपके पिता भी एक जिला न्यायाधीश थे, जो उच्च न्यायलय मध्यप्रदेश से सेवानिवृत्त हुए। आपने शासकीय स्नातक महाविद्यालय, मंडला (डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर) से स्नातक एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से एल.एल.बी. की उपाधि प्राप्त की। आप 3 जुलाई, 1987 को राज्य अधिवक्ता परिषद, मध्यप्रदेश में एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए एवं व्यवहार न्यायाधीश के रूप में चयनित होने के पूर्व मई 1990 तक जिला न्यायालय के साथ-साथ उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश, जबलपुर में विधि व्यवसाय किया। आप ने मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में अधीनस्थ न्यायपालिका के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी तथा आप ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सागर, जबलपुर, बिलासपुर के रूप में भी अपनी सेवांए दी। आप विशेष न्यायाधीश (सी़.बी.आई.), रायपुर एवं न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, राजनांदाँव के रूप में नियुक्त हुए। आप ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदा बाजार तथा रजिस्ट्रार (सतर्कता), उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के रूप में भी अपनी सेवांए प्रदान की।

आप 18 जून 2018 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उन्नत हुए । 11 मई 2020 को आपने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया।