National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश


माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी :-

माननीय न्यायमूर्ति श्री. पी. सैम कोशी का जन्म ३० अप्रैल १९६७ को हुआ। वे जी. एस. महाविद्यालय जबलपुर से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि अजिर्त कर जबलपुर विश्व विद्यालय से विधि में स्नातक हुए। वे ९ मार्च १९९१ को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए ।

उन्होंने दीवानी, संवैधानिक तथा सेवा एवं श्रम विषयों पर शुरूआत में म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में अक्टूबर २००० तक तत्पश्चात नवम्बर २००० से सितंबर २०१३ तक छ.ग. उच्च न्यायालय , बिलासपुर में विधि व्यवसाय किया।

वे विभिन्न सावर्जनिक उपक्रमों, संस्थानों , बैंकों के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, कोल इंडिया लिमिटेड, एस.इर्.सी.एल, नेशनल मिनरल डेव्हलपमेंट कारपोरेशन, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेटोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, म.प्र. विद्युत मंडल, छ.ग. राज्य विद्युत मंडल इत्यादि जैसे कइ निजी संस्थानों के अभिभाष्क रहे।

वे सन २००२ से २००४ तक छ.ग. उच्च न्यायालय में शासकीय अभिभाषक एवं २००५-०६ उपमहाधिवक्ता भी रहे।

वे १६ सितंबर २०१३ को छ.ग. उच्च न्यायालय में अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त हुए।