National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश


माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी  माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी :-

माननीय न्यायमूर्ति श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी का जन्म 6 नवम्बर, 1965 को ग्राम-उड़तला, जिला-दुर्ग (छ. ग.) में हुआ | बी.ए. एवं एल.एल.बी. की डिग्री डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यायल, सागर (म. प्र.) से प्राप्त किये | व्यवहार न्यायधीश वर्ग-दो, के रूप में व्यवहार न्यायालय, बिलासपुर में 11 जुलाई 1990 को कार्यभार ग्रहण किये तथा निचली न्यायालय के विभिन्न पदों पर अविभाजित म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में पदस्थ रहे | अतिरिक्त रजिस्ट्रार (जिला-स्थापना) के पद पर उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर तथा उसके बाद जिला न्यायधीश के पद पर सरगुजा स्थान-अम्बिकापुर पदस्थ रहे | उच्च न्यायालय छ.ग. में अपर न्यायधीश नियुक्ति होने से पूर्व छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के विधिक सलाहकार तथा प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के पद पर पदस्थ रहे एवं दिनाँक 22.03.2021 को उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में अपर न्यायधीश के पद पर अपना पदभार ग्रहण किये | 15 दिसंबर 2022 को आपने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया।