National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश




माननीय श्री न्यायमूर्ति रवींद्र कुमार अग्रवाल माननीय श्री न्यायमूर्ति रवींद्र कुमार अग्रवाल :-



आपका जन्म 31 जुलाई, 1968 को भाटापारा, छत्तीसगढ़ में स्व. डॉ. जी. पी. अग्रवाल (सेवानिवृत्त शल्य-चिकित्सा विशेषज्ञ) एवं श्रीमती चंद्रमुखी अग्रवाल के परिवार में हुआ।

आपने विद्यालयीन शिक्षा रायपुर तथा बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से प्राप्त की। आपने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव से विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, तत्पश्चात वर्ष 1991 में विधि महाविद्यालय, राजनांदगांव से विधि में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

आप 14 सितंबर, 1992 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए तथा स्व. पंडित रमाकांत मिश्रा जी के मार्गदर्शन में आपने जिला न्यायालय, बिलासपुर एवं अन्य अधीनस्थ न्यायालयों में विधि व्यवसाय प्रारंभ किया। आपने वर्ष 2000 से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में विधि व्यवसाय प्रारंभ किया और विधि की विभिन्न शाखाओं, विशेष रूप से दीवानी, दाण्डिक तथा रिट संबंधी मामलों में पैरवी की।

उच्च न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हुए आप वर्ष 2017 में शासकीय अधिवक्ता के रूप में नियुक्त हुए एवं दिसंबर, 2018 तक उस पद पर बने रहे।

आप भारतीय मानक ब्यूरो, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ आदि जैसे विभिन्न निजी संस्थानों के अधिवक्ता रहे। आप छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के पैनल में भी रहे।

आप दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में उन्नत हुए।