National emblem

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़


माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश



माननीय श्री न्यायमूर्ति  दीपक कुमार तिवारी माननीय श्री न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी :-



आपका जन्म 11 जनवरी सन् 1964, को जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में हुआ। आपके पिताजी स्व. श्री राम कुमार तिवारी कीट वैज्ञानिक के पद से सेवानिवृत्त हुए। आपके दादाजी स्व. श्री रघुनन्दन प्रसाद तिवारी ग्राम खर्रा, भैसबोड़ और बोड़ा छापर के पूर्व मालगुजार थे। आपने अपनी स्कूली शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, रायपुर से प्राप्त की। आपने बी.कॉम की उपाधि दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर से प्राप्त की। आपने एल.एल.बी. की उपाधि साव कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय, रायपुर से प्राप्त किया। आपने एल.एल.एम. की उपाधि छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर से प्राप्त की। पं. रविशंकर शुक्‍ल विश्‍वविद्यालय, रायपुर से वर्ष 1987 में संवैधानिक विधि में एल.एल.एम. की उपाधि प्राप्त करने वाले आप प्रथम विद्यार्थी थे। आपने वर्ष 1990 में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग - 2 के रूप में अपने न्यायिक सेवा की शुरूआत की। आपकी प्रथम पदस्थापना जगदलपुर में हुई। तत्पश्चात् आपका स्थानान्तरण सारंगढ़ में हुआ। आपकी पदस्थापना व्यवहार न्यायाधीश वर्ग - 1 के रूप में जांजगीर में हुई। उसके बाद आपकी पदस्थापना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में राजनांदगाँव में हुई। आपने जिला एवं सत्र न्यायाधीष के रूप में राजनांदगांव एवं बालोद में अपनी सेवाएँ दी। आप जिला बालोद के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए। आपने छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी। आपने माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (क्लासीफिकेशन), रजिस्ट्रार (निरीक्षण एवं जाँच) और रजिस्ट्रार (सतर्कता) के रूप में अपनी सेवाएं दी। आप दिनाँक 8 अक्टूबर 2021 को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में उन्नत होने के पूर्व तक आपने उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में अपनी सेवाएँ दी। 31 जुलाई 2023 को आपने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया।