छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में सूचना के अधिकार अधिनियम २००५ के तहत १ नवम्बर २०१३ से प्राप्त आवेदनों पर जन सूचना अधिकारी द्रारा पारित किये गये आदेशों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाइट www.cghighcourt.nic.in एवं www.highcourt.cg.gov.in पर देखा जा सकता है। जन सूचना अधिकारी द्वारा पारित किये गये आदेशों को देखने हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाइट को खोलकर नीचे दिये गये RTI विकल्प को क्लिक करना होगा, जिसके उपरांत Right To Information का पेज खुल जायेगा। उक्त पेज में दिये गये By Month व Year विकल्प को चुनकर Submit करने से संबंधित माह में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदर्शित हो जायेगी। यह भी कि यदि आवेदक को अपने आवेदन का क्रमांक मालूम हो तो वह केवल Application No. में आवेदन क्रमांक अंकित कर व Year को सलेक्ट कर Submit करने से भी उस आवेदन के संबंध में आदेश की जानकारी मालूम हो जाएगी।
|